ललितपुर,एबीपी गंगा। ललितपुर में एक युवक ने पुलिस की प्रताड़ना के चलते जहर खाकर जान दे दी। युवक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमे एक चौकी इंचार्ज सहित एक पुलिस कर्मी पर लागतार प्रताड़ना का आरोप लगाया है।


पूरा मामला थाना पुरकला क्षेत्र अंतर्गत नत्थी खेड़ा गांव का है। जहां रहने वाले उमाशंकर नाम के युवक ने शनिवार को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र तालबेहट ले गए जहां हालत ज्यादा खराब होने के चलते चिकित्सक ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी।


मृतक उमाशंकर ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमे उसने आप बीती बताते हुए पुलिस कर्मियों पर फर्जी मामलों में फंसाये जाने की धमकी देकर अवैध बसूली का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में बताया गया है कि नत्थी खेड़ा चौकी में तैनात दारोगा राजकुमार निगम और सिपाही दिलेन्द्र उससे कई दिनों से अवैध रुपये की मांग कर रहे थे और रुपये न देने पर एक बार फिर फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। जिसके चलते वह आत्महत्या को मजबूर है और अपनी जान दे रहा है।


वही युवक की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दारोगा राजकुमार निगम और सिपाही दिलेन्द्र तिवारी को लाइन हाजिर कर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है।