कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने आत्महत्या कर ली. पति ने कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. शख्स ने आत्महत्या करने से पहले जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए फेसबुक लाइव वीडियो भी बनाया. वीडियो में शख्स ने पत्नी, पत्नी के प्रेमी तौफीक और प्रेमी के पिता सईद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. मामला पटियाली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिश्रान का है. 


जान से मारने की दी धमकी 
खुदकुशी से पहले जिला अधिकारी कासगंज के नाम संबोधित सुसाइडल एड्रेस में मृतक नवी हसन ने कहा कि ''सईद के लड़के तौफीक का मेरी पत्नी से नाजायज संबंध हैं. पत्नी के साथ मिलकर मेरे घर में घुसकर तौफीक और उसके परिजनों ने मेरी पिटाई की है और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.'' 


शख्स ने मांगा इंसाफ
वीडियो में शख्स ने जिला अधिकारी से का कि ''ये लोग ही मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे. इन लोगों ने मुझे मरने के लिए मजबूर कर दिया है. साहब मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं. 3 बच्चे पहली पत्नी से हैं, दो इससे हैं और दो ये साथ लाई थी. इस प्रकार मेरे 7 बच्चे हैं, उनका क्या होगा? आपसे निवेदन है कि मुझे इंसाफ दिया जाए और मेरी आत्मा को शांति तब मिलेगी जब इनके खिलाफ कार्रवाई होगी.'' 


वीडियो की होगी जांच 
पूरे मामले को लेकर कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि आत्महत्या से पहले नवी हसन ने एक वीडियो  बनाया है जिसमें वो पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की बात कह रहा है. इस वीडियो की जांच की जाएगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.  


ये भी पढ़ें: 


UP: कोरोना हुआ घातक, पूर्व मंत्री भगवती सिंह के निधन के बाद बेटे की कोरोना से हुई मौत