हमीरपुर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में सऊदी अरब से लौटे एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. मौदहा की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सौम्या पांडेय ने बताया कि, 'सोमवार सुबह कस्बे के चौधराना मोहल्ले में रहने वाला अतीक अहमद (47) अपने घर से घूमने निकला था. अतीक जब देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. तलाश करते हुए परिजनों को एक पेड़ से लटकता हुआ अतीक का शव मिला.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है, जांच की जा रही है. अतीक के परिजनों ने बताया कि वह सऊदी अरब में पहले एक लाख रुपये प्रति माह की नौकरी करता था, जो छूट गयी थी. इसके बाद वह वहीं कम वेतन वाली दूसरी नौकरी करने लगा था, लेकिन वह इस नौकरी से संतुष्ट नहीं था. परिजनों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मार्च माहीने में अतीक नौकरी छोड़कर घर लौट आया था, इसी वजह से वह डिप्रेशन में था.



गौरतलब है कि, हाल ही में हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के गढ़रौली गांव में भी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पूरे मामले के लेकर मृतक के पिता रामप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया था कि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अरुण नौकरी की तलाश में था. कई जगह फॉर्म भरने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली थी, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.



ग्रेटर नोएडा: पिता ने तीन माहीने की मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार