Uttar Pradesh लॉकडाउन में युवक नहीं लौट सका अपने देश, फेसबुक पर लिखी मौत की पोस्ट और कर लिया सुसाइड
उत्तर प्रदेश के बस्ती में रहने वाले युवक ने अपने देश लौटने के सारी कोशिशें बेकार हो जाने के बाद खौफनाक कदम उठा लिया. युवक ने फेसबुक पोस्ट में सुसाइड की बात लिखने के बाद अपनी जान दे दी
बस्ती. कोरोना महामारी के चलते देश में किये लॉकडाउन के दौरान तमाम लोग अन्य शहरों या देश में फंस गये. कई ऐसे भी रहे जिन्हें सरकार की मदद मिल गई और अपने देश लौट सके. दूसरी तरफ कई ऐसे हैं जो अभी अपने वतन वापस आने के लिए प्रयासरत हैं. इस बीच सऊदी अरब से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक भारतीय युवक ने अपने देश लौटने के सारे प्रयास असफल होते देख अपनी जान दे दी. भारत आने की चाहत उसकी पूरी न होने पर फेसबुक पर अपनी मौत की एक पोस्ट लिखी कि 'आज उसकी आखिरी रात है' फिर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
फेसबुक पर लिखी पोस्ट
छावनी थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ गांव निवासी अरबाज खान की सऊदी अरब में सुसाइड कर लिया. उसके फांसी लगाने की बात सोशल मीडिया के जरिये सामने आई है. अरबाज ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी कि ''आज गुड बाय दोस्तो, आज मेरी आखिरी रात है'' और फिर अरबाज ने इस पोस्ट को लिखने के बाद सुसाइड कर लिया. दरअसल लॉक डाउन की वजह से लोग या तो घरों में कैद हैं या फिर घरों को वापस लौटने के लिए परेशान हैं, दोनों ही परिस्थिति में मानसिक तनाव न झेल पाने वाले लोग आत्महत्या करने जैसा खौफनाक कदम उठाने को विवश हो रहे हैं.
सऊदी अरब में ड्राइवर का काम करता था अरबाज
अरबाज (19) दो वर्ष पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब गया था. वह सऊदी अरब- कुवैत बॉर्डर के पास वाहन चलाता था. बताते हैं कि लॉकडाउन में फंसे होने से वह मानसिक अवसाद का शिकार हो गया. उसने मरने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर पूछा कि भाई लोग कैसे हैं, आज रात उसकी आखिरी रात है। वह इस दुनिया से जा रहा है. इस पोस्ट पर लोगों ने आत्महत्या करने से रोका भी, लेकिन अरबाज ने किसी की नहीं सुनी। मंगलवार को उसके आत्महत्या की खबर परिजनों को मिली.
ये भी पढ़ें.