बरेली, एबीपी गंगा। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डेलापीर इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। खुदकुशी की वजह कश्मीरी गर्लफ्रेंड से हुआ मामूली झगड़ा बताया जा रहा है। मृतक का नाम पंकज सिंह (21) था और वो बुलंदशहर का रहने वाला था। पंकज सिंह अपने परिवार के साथ डेलापीर पुलिस चौकी के पीछे रहता था। पंकज जिस घर में रहता था उसी घर में किराये पर पहली मंजिल पर दो कश्मीरी लड़कियां रहती है और यही रहकर पढ़ाई करती हैं।


एक ही मकान में रहने की वजह से पंकज के कश्मीरी छात्रा से प्रेम संबंध हो गए। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पंकज ने फंदा डालकर अपनी जान दे दी। पंकज खुदकुशी का पता उस वक्त लगा जब उसकी प्रेमिका ने खिड़की से झांककर कमरे में देखा। पंकज की ऐसी हालत देखकर उसकी प्रेमिका चीख पड़ी। युवती ने मामले की जानकारी पड़ोसियों को दी। पंकज के परिवार को भी मामले की सूचना दी गई। बतादें कि घटना के वक्त पंकज के परिजन बुलंदशहर गए हुए थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद वे भी तुरंत बरेली आ गए।


वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। इस मामले में एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है की पंकज के पिता प्रताप सिंह विसारतगंज थाने में यूपी 100 में तैनात हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।