Bareilly Crime News: यूपी के बरेली जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है. एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी पति ने खुद भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दिल दहला देने वाली ये घटना नवाब गंज के यासीन नगर की है. आरोपी पति का नाम शरीफुद्दीन और उसकी पत्नी का नाम नफीसन था. बेटी का आरोप है कि उसके पिता ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मां नफीसन की हत्या की है. राबिया ने बताया कि उसका पिता पड़ोसियों के कहने पर नफीसन पर शक करता था. शक के चलते पिता ने उसकी मां गी हत्या कर दी. घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. शरीफुद्दीन अपने घर पहुंचा. उसकी पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला फौरन उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. पत्नी की हत्या के बाद शरीफुद्दीन ने भी जहर खा लिया था. पुलिस उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई, लेकिन उसकी मौत हो गई.
पुलिस की जांच जारी
वहीं मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम सुशील कुमार ने बताया कि दोनों के बीच कई दिनों से झगड़ा हो रहा था. जिसके बाद बीती शाम पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. दंपति के सात बच्चे हैं. माता-पिता की मौत के बाद बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: