बरेली. क्या आपने कभी सोचा है कि किसी युवक की जिस महिला से शादी हो रही हो वो, घूंघट की आड़ में कोई महिला नहीं बल्कि किन्नर हो. जी हां, ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला यूपी के बरेली में सामने आया है. जहां, एक युवक ने अब उसकी ज़िंदगी बर्बाद करने वाले अपने ससुरालियों और अपनी किन्नर पत्नी के खिलाफ एसएसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.


सुहागरात वाले दिन पता चला..


पीड़ित युवक पेशे से दर्जी है. एसएसपी ऑफिस में मीडिया से युवक ने आपबीती कही. बहेड़ी निवासी इस युवक का आरोप है कि उसकी शादी जिसके साथ हुई है, वो कोई महिला नहीं बल्कि किन्नर है. उसका कहना है कि मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार उसका निकाह हुआ था. सुहागरात वाले दिन जब उसे पता चला की वो कोई औरत नहीं बल्कि एक किन्नर है, तो पूरा परिवार परेशान हो गया.


ससुराल वाले अपने साथ ले गये


इसकी शिकायत जब उसने अपने ससुराल वालों से की तो उन्होंने उसको धमकी दी कि अब उसे किन्नर के साथ ही ज़िंदगी बितानी होगी. उसका आरोप है एक दिन जब वो काम पर गया हुआ था तो उसके ससुराल वाले आये और उसकी किन्नर पत्नी को अपने साथ ले गए. वो अपने साथ पूरे घर के सोने चांदी के जेवरात ले गई.


वहीं, इस मामले में एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह का कहना है कि मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज में कोरोना की निगरानी के लिए हर वार्ड में गठित होगा कोर्ट कमिश्नर, हर दो वार्ड पर खुलेगा क्लीनिक


मेरठ: कोरोना संक्रमित शवों की अदला-बदली मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, 10 आउटसोर्सिंग स्टाफ बर्खास्त