मऊ, एबीपी गंगा। जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक सिरफिरे शख्स ने रेलवे ट्रैक पर दो इंच तक पटरी को काट दिया है। यहीं नहीं, सिरफिरे शख्स ने रेल पटरी काटकर वहां एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ा है। इस पत्र में उसने 50 करोड़ रुपये और प्रेम विवाह कर लाई गई पत्नी को वापस ले जाने की मांग की है। सिरफिरे ने मांगें पूरी ना होने पर बड़ी तबाही मचाने की धमकी भी दी है। मौके पर छोड़े गए पत्र में सिरफिरे ने लिखा है कि यदि उसकी मांगों को दो दिन के अंदर पूरा नहीं किया गया तो वो इससे बड़ी तबाही मचा देगा।
बतादें कि गुरुवार की सुबह किसी व्यक्ति ने कटे ट्रैक और वहां पड़े पत्र को देखा और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर रतनपुरा को दी। जब प्रशासन को रेलवे ट्रैक कटने का पता चला तो हड़कंप मच गया। उस समय बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से गुजरने वाली थी। इस दौरान आनन-फानन में पैसेंजर ट्रेन को घटनास्थल से 50 मीटर पहले रोका गया।
सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी के साथ जीआरपी रसड़ा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच चुके थे। वहीं वाराणसी से रेलवे सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य रेल अफसर मऊ रवाना हो गए हैं। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। अधिकारियों ने धमकी भरे पत्र को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।