रेड लाइट एरिया से निकालने के नाम पर महिला से की धोखाधड़ी, 60 लाख रुपये हड़पकर युवक फरार
मेरठ में एक शख्स ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शादी की और फिर उसका मकान और जेवर बेचकर फरार हो गया. महिला ने बताया कि वह रेड लाइट एरिया में काम करती थी और युवक ने उसे इस जगह से निकालने की बात कहकर झांसा दिया था.
मेरठ. मेरठ में एक रेड लाइट एरिया की महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने अपना नाम छिपाकर उससे शादी की थी. फिर बाद में पता चला कि वह दूसरे समुदाय का है, लेकिन वो फिर भी मान गयी लेकिन युवक उस के लगभग 60 लाख रुपये हड़प कर गायब हो गया और विदेश जा कर रहने लगा.
रेड लाइट एरिया में काम करती थी महिला
दरअसल, रेड लाइट एरिया की मीरा का आरोप है कि संप्रदाय विशेष के एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर 12 साल तक शोषण करता रहा. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी की.
महिला की प्रापर्टी-जेवर तक बिकवा दिये
आरोप है कि इसके बाद वह 12 साल पीड़िता के साथ रहा. फिर दो बच्चों की मां बनाकर उसे छोड़ दिया और सऊदी अरब भाग निकला. यही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे जाल में फंसाकर जयपुर में स्थित उसकी प्रॉपर्टी भी बिकवा दी और उस का ज़ेवर बिकवा दिए. इन सबकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये थी, इसके अलावा वह बड़ी रकम लेकर फरार हो गया .
पीड़िता संगठनों के कार्यकर्ताओं साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंची पीड़िता ने अपनी तहरीर भी पुलिस को दी है.
पीड़िता मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है और उसका कहना है कि 12 साल पहले मेरठ के कबाड़ी बाजार रेड लाइट एरिया में काम करती थी. महिला के मुताबिक, कोठे पर आने वाले सोनू नाम के युवक ने उसे बेहतर जिंदगी देने के सुनहरे सपने दिखाए. इसके बाद उसने कोठा छोड़कर सोनू के साथ शादी कर ली.
महिला के मुताबिक, कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि सोनू का असली नाम दानिश है और उसने अपना धर्म छिपाकर महिला से शादी की है. इसके बावजूद उसने सोनू को ही अपना जीवनसाथी मानकर पूरी तरह उसे अपना लिया. इस दौरान दंपती के दो बच्चे भी हुए.
पाई पाई को मोहताज महिला
महिला का आरोप है कि दानिश ने उसका जयपुर का एक मकान और गहने बिकवा दिए जो कि लगभग 60 लाख रुपये के थे. इसके बाद काफी समय तक महिला के पैसों से ही मौज-मस्ती करता रहा और फिर एक दिन विदेश फरार हो गया. इसकी वजह से महिला की जमा पूंजी धीरे-धीरे खर्च हो गयी. आलम यह हो गया कि महिला एक-एक पैसे को मोहताज हो गई. महिला ने कहा कि घर खर्च चलाने के लिए दानिश पहले पैसे देता रहा और अब वो कुछ नहीं देता है.
ये भी पढ़ें.
गणित की मुश्किलों को आसान बनाने वाले प्रयागराज के इस टीचर को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार