UP: पत्नी के ससुराल से न लौटने पर पति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, इलाज के दौरान मौत
नोएडा में पति पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर मायके चली गई. वहीं, जब पति उसे लेने गया तो पत्नी ने वापस लौटने से मना कर दिया. इस व्यवहार से नाराज होकर पति ने आत्मदाह कर लिया.
![UP: पत्नी के ससुराल से न लौटने पर पति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, इलाज के दौरान मौत Man died after set himself on fire in Noida UP: पत्नी के ससुराल से न लौटने पर पति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, इलाज के दौरान मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03020236/images-95_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 सेक्टर थाने के एच्छर चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी के ससुराल लौटने के लिए तैयार नहीं होने से क्षुब्ध होकर आत्मदाह कर लिया.
विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई थी
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि गुरुग्राम का रहने वाला आसींदुल हक नामक व्यक्ति की पत्नी का मायका थाना बीटा-2 क्षेत्र के एच्छर गांव में है. उन्होंने बताया कि हक का कथित तौर पर उसकी पत्नी से विवाद हो गया था जिसकी वजह से वह मायके चली आई थी.
नहीं लौटी तो पेट्रोल डालकर लगा ली आग
सिंह ने बताया कि बीती रात को वह अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा आया, लेकिन पत्नी ने ससुराल जाने से मना कर दिया जिससे नाराज होकर उसने कथित तौर पर पेट्रोल अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली. उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढें.
सरकार पर बरसे अखिलेश, आंदोलन जीवी के जवाब में सपा मुखिया ने कहा- 'चंदा जीवी संगठन'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)