भरथना, एबीपी गंगा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर घर से नाराज होकर ट्रेन से कटने आयी कक्षा नौ की छात्रा को उसके पास खड़े एक व्यक्ति ने कटने से बचा लिया जबकि दूसरी ओर सामने प्लेटफार्म पर खड़ा युवक बचाने के लिए दौड़ा तो सुपरफास्ट कालका ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी।


मंगलवार दोपहर भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो के पश्चिमी ओर मुहल्ला महावीर नगर निवासी कक्षा नौ की छात्रा अपने घर से नाराज होकर ट्रेन से कटने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठकर ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी। तभी उधर से गुजर रहे ग्राम निनावा निवासी सतीश यादव ने उसको रोता हुआ देख इसकी खबर स्टेशन मास्टर को देते हुए छात्रा को बचाने के लिए चुपचाप उसके नजदीक आकर खड़े हो गए। तभी कानपुर की ओर चलकर नई दिल्ली की ओर जा रही कालका एक्सप्रेस को स्टेशन के नजदीक आता देख छात्रा ट्रेन की ओर दौड़ पड़ी, तभी सतीश ने उसको बचा लिया। लेकिन इसी दौरान मोहल्ला यादव नगर निवासी 25 वर्षीय संजय की कालका की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ चौकी प्रभारी ने ट्रेन से कटने आयी छात्रा को अपने कब्जे में लेकर उसके स्वजनों को सूचना देकर उन्हें सौंपकर राहत की साहस ली। दूसरी तरफ संजय के स्वजनों ने बताया कि संजय प्लेटफार्म नंबर तीन और चार पर खड़ा था और सामने स्थित प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर खड़ी छात्रा जैसे ही कालका से कटने के लिए दौड़ी तो संजय उसको बचाने के लिए दौड़ पड़ा जिससे वह कालका की चपेट में आ गया और मौत हो गयी।