Uttarakhand: मुंबई से लौटे शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
उत्तरकाशी में मुंबई से लौटे शख्स की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने गांव के 52 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
उत्तरकाशी: कोरोना संक्रमण के बीच अन्य राज्यों से आने वालों से अब संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. मुंबई महाराष्ट्र से धनारी क्षेत्र में लौटे एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत होने की खबर है. स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए और आसपास के गांवों से कुल 112 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे दिए हैं.
मुंबई से लौटे शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
आपको बता दें कि, जिले में अभी तक कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. पहले सप्ताह में मुंबई महाराष्ट्र से धनारी क्षेत्र में लौटे एक 52 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर 12 अप्रैल को उसकी कोविड जांच कराई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
गांव 52 लोगों की सैंपलिंग की गई
यहां से बुधवार को उसे दून अस्पताल देहरादून रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत की खबर आने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. स्वास्थ्य विभाग ने उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही संबंधित गांव में 52 लोगों की सैंपलिंग कराई. वहीं, मौत के बाद आसपास के गांवों से भी 60 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. इनमें से यदि कोरोना पॉजिटिव केस सामने आते हैं तो संबंधित गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. वर्तमान में जिले में 42 एक्टिव केस हैं, जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें.
Uttarakhand: दफ्तरों में एक तिहाई कर्मचारी ही आएंगे, पढ़ें, सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन