Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर जमकर विवाद हुआ. बाराती और घराती पक्ष के बीच जमकर लात-घूसें चले. मारपीट और बवाल के बीच दिल्ली के एक कॉलेज में लेक्चरर की मौत हो गई. जिसका शव कुएं से पुलिस ने बरामद किया है.
पट्टी कोतवाली के शेखपुर अठगवां गांव शादी समारोह के दौरान डीजे पर मनपसंद गाना बजवाने को लेकर वर पक्ष व कन्या पक्ष आमने सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच नौबत मारपीट तक आ गई. मारपीट की घटना में दिल्ली के टीचर शिवप्रताप की मौत हो गई. जिसका शव पुलिस ने कुएं से बरामद कर लिया है.
मारपीट में युवक की गई जान
मृतक के जीजा कुंदन कुमार का आरोप है कि उनका साला शिवप्रताप अपने माता पिता की इकलौती औलाद था जो जिले के राहाटीकर का रहने वाला था. दिल्ली के एक कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत था और अपने मित्र की शादी में शामिल होने आया था. बारात में हुए विवाद में लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता को फावड़ा लेकर दौड़ा लिया था. बीच-बचाव करने पहुंचे शिवप्रताप के ऊपर आरोपियों ने फावड़े से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को बगल में बने कुएं में फेंक दिया. मृतक के साथियों ने इस बात का शिकायती पत्र स्थानीय पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पट्टी कोतवाली इलाके के एक गांव में बारात आई थी जहां दो पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान मची भगदड़ में एक व्यक्ति की कुएं में गिरकर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Weather AQI Today: यूपी में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, प्रदूषण से राहत नहीं