कानपुर: महानगर के चकेरी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर इलाके में देर रात दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. देखते देखते दोनों पक्षों से दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए और एक दूसरे पर पथराव कर दिया. घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों पक्षों को शांत कराया और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
पानी के पाउच पर पैर पड़ने से दूसरे युवक पर पड़े छींठे
जानकारी के मुताबिक, एक युवक का पैर सड़क पर पड़े पानी के पाउच में पड़ गया जिसकी छींठे दूसरे युवक पर पड़ गईं. जिसके बाद दो संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गए और हंगामा होने लगा. देखते देखते दोनों पक्षों से में जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. पत्थरबाजी में पिंटू नाम का युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र में 4 थानों की फोर्स के साथ एसपी सिटी एएसपी मौके पर स्थिति को काबू करने में जुटे हुए हैं. वहीं, हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पहले भी झगड़ा हुआ था, लेकिन जाजमऊ चौकी इंचार्ज ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.
सीएम ने किया मुआवजे का एलान
कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत रविवार रात में हुए झगड़े में निषाद परिवार के एक सदस्य की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए संवेदनाएं प्रकट की है और परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. पुलिस को निर्देशित किया है कि इस उपद्रव की इस घटना में शामिल उपद्रवियों को तत्काल गिरफ़्तार कर उनके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि कार्रवाई एक मिसाल हो. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया है कि यदि स्थानीय प्रशासन के स्तर पर किसी प्रकार की ढिलाई हुई तो उनके ख़िलाफ़ भी प्रभावी कार्रवाई की जाए वहीं, कानपुर मामले में मुख्यमंत्री ने सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ NSA लगाने के आदेश हैं.
ये भी पढ़ें.