बागपत: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर शनिवार को रोडवेज की बस ने सड़क पार कर रहे मजदूर को कुचल दिया. हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए लोागें ने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया और बस में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बस ने कुचला
बागपत शहर के मुगलपुरा मोहल्ला का रहने वाला लगभग 60 वर्षीय जमालुद्दीन मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. वो अपनी ससुराल पाली गांव आया हुआ था. दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पार करते समय बागपत से आ रही रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.
चालक बस छोड़कर हुआ फरार
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव कर दिया और जाम लगाकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों की पुलिस के साथ भी नोकझोंक हुई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने जाम खुलवाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: