Suspicious Death in Jalaun: यूपी (Uttar Pradesh) के जालौन में एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. युवक के सिर पर गोली लगने का निशान मिला है. घटना की जानकारी मिलतने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक विभाग की टीम भी सबूत जुटा रही है. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.


पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पाठकपुरा का है. मृतक हार्दिक गुप्ता (25) औरेया का रहने वाला था. 15 दिन पहले ही वो उरई के मोहल्ला नया पाठकपुरा में मोक्षधाम के पास किराए के कमरे में रहने आया था. हार्दिक झांसी में नौकरी करता था और रोज यहां से अप डाउन करता था. देर शाम वो अपने कमरे में ही था. तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई. आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. 


मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सोफे पर हार्दिक का खून में लथपथ शव पड़ा हुआ था जबकि उसके पीछे एक पिस्टल पड़ी हुई थी. वहीं पास की मेज पर शराब की बोतल और खाली गिलास रखे हुए थे. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अपनी छानबीन शुरू की. शुरुआती छानबीन में पुलिस मामला खुदकुशी का मान कर चल रही है क्योंकि पुलिस को मौके से शराब की बोतल व खाली गिलास मिले हैं. 


एसपी रवि कुमार ने बताया कि औरैया निवासी हार्दिक गुप्ता ने अपने आप को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गयी है. वह मकान में अकेले रहता था. मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की तफ्तीश जारी है.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Violence: प्रियंका गांधी बोलीं- पीड़ितों को मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए, इस्तीफा दें गृहराज्य मंत्री


Lakhimpur Kheri Incident: HC के रिटा. जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव करेंगे लखीमपुर मामले की जांच, राज्यपाल ने किया नियुक्त