आगरा. यूपी के आगरा जिले में पिता-पुत्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि मामूली विवाद के चलते एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाले अन्य शख्स और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. जिले में हुई डबल मर्डर की वारदात के बाद हड़ंकप मच गया है. वारदात के बाद आरोपी फरार चल रहा है.


बकरी को लेकर हुआ विवाद
डबल मर्डर के पीछे बकरी को लेकर हुआ एक विवाद बताया जा रहा है. बाह तहसील के पुरा शिव लाल के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि भीकम सिंह का एक बकरा ज्ञानी के घर में घुस गया था. किसी ने बकरी पर लाठी से हमला कर दिया जिससे उसका पैर टूट गया. इसको लेकर भीकम सिंह और ज्ञानी के बीच जमकर झगड़ा हुआ. गुस्साए ज्ञान अपने घर गया और पिस्तौल से भीकम सिंह और उसके बेटे जितेंद्र (20) पर गोली चला दी.


बसौनी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शाम को गांव पहुंचे और इलाके में पड़ोसी थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है. गांव में तनावपूर्ण माहौल है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:



ऑपरेशन थियेटर में मिली टेक्निशियन की लाश, मोबाइल पर मंगेतर की 30 कॉल, जांच में जुटी मेरठ पुलिस


बरेली: 10 महिलाओं से शादी के बाद भी नहीं हुई संतान, प्रॉपर्टी के लालच में भाभी ने करा दी हत्या