मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। यहां शिवनगर में एक युवक ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में युवक की पत्नी तो बच गई लेकिन गोली युवक की सास को जा लगी. घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक युवक का अपनी पत्नी के साथ काफी समय से विवाद चल रहा है. मंगलवार को वह अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंचा था. यहीं पर उसने घटना को अंजाम दिया.


बताया जा रहा है कि सहारनपुर के एक गांव का परिवार मोहल्ला शिवनगर में रहता है. इसी परिवार की युवती की शादी उत्तराखण्ड के थाना झबरेड़ा क्षेत्र निवासी राहुल नाम के युवक से हुई थी. जानकारी के अनुसार शादी के समय आरोपी राहुल ने खुद के पास 80 बीघा जमीन होना बताया था. मगर शादी होने के बाद राहुल के के इस झूठ का पर्दाफाश हो गया. कहना है कि उसके पास जमीन नहीं मिली. जिसके बाद राहुल और उसकी पत्नी में विवाद रहने लगा.


धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया और उसकी पत्नी नेहा शिव नगर में अपने परिवार के पास आकर रहने लगी. पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया. हालांकि, आरोप है कि अभी तक पुलिस की ओर से उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


मंगलवार को आरोपी राहुल अपने कई साथियों के साथ ससुराल पहुंचा. जहां उसने अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. जिससे उसकी पत्नी तो बाल-बाल बच गई मगर आरोपी की सास को गोली जा लगी. जिससे वह गोली लगते ही गिर पड़ी. वहीं, आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. इस दौरान आरोपी की मोटरसाइकिल भी मौके पर ही छूट गई. परिजनों द्वारा महिला को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ धनंजय मिश्रा व थाना नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने पीड़िता से पूछताछ की और मामले की छानबीन शुरू कर दी.


ये भी पढ़ेंः