ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र से एक नया मामला सामने आया है. जहां डॉक्टर को इलाज कराने आए मरीज से मास्क लगाने के लिए बोलना महंगा पड़ गया. डॉक्टर से इलाज कराने आए युवक ने डॉक्टर के मास्क लगाने की बात से नाराज होकर अपने दोस्त के साथ मिलकर डॉक्टर की क्लीनिक के बाहर हवाई फायरिंग और तोड़फोड़ कर डाली और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य साथी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातर दबिश दे रही है.
मास्क के लिये कहना पड़ा महंगा
दरअसल जारचा थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर में राजाराम नाम के डॉक्टर अपना क्लीनिक चलाते हैं. जहां बिना मास्क लगाए राहुल नाम का एक युवक क्लीनिक पर आया, जिसे देखकर डॉक्टर ने युवक से मास्क लगाने के लिए बोलने पर युवक डॉक्टर पर भड़क गया. जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि, दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई. जिसके बाद युवक वहां से गुस्से में लाल होकर चला गया. थोड़ी देर बाद आरोपी अपने एक दोस्त के साथ वापस आया और डॉक्टर की क्लीनिक पर पहुंच कर हवाई फायरिंग करने लगा.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जिसे देखकर डॉक्टर ने छुपकर अपनी जान बचा बचाई. जिसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. पीड़ित डॉक्टर ने पूरे मामले की सूचना जारचा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजी के साथ कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसका एक साथी मौके से फरार है, जिस को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें.
Ballia: गेहूं क्रय केंद्र बंद होने से धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, किसानों ने सड़क जाम की