गोंडा, एबीपी गंगा। तमाम प्रयासों के बावजूद तीन तलाक के मामलों में कमी देखने की नहीं मिल रही है। ताजा मामला गोंडा के खिदूरी गांव का है। यहां दहेज में बुलेट बाइक नाम मिलने से नाराज एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद पति ने पत्नी को घर से भी भगा दिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया।


पीड़िता के किसी अन्य की मदद से पुलिस को फोन किया और मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को उसके पिता के घर छोड़ दिया।


महिला ने बताया कि परिजनों ने दहेज देकर उसकी शादी करा दी थी। पिछले दो साल से ससुरालवाले और दहेज की मांग कर रहे थे। महिला का पति उससे बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी ना होने पर महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी। मारपीट करने के बाद शख्स ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और घर से भगा दिया। पीड़िता अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


वहीं इस पूरे मामले पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि कटरा थाना में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पर दहेज में बुलेट बाइक ना मिलने के कारण उसको तीन तलाक दिया गया है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा दहेज अधिनियम, मुस्लिम विवाह अधिनियम 2019 व विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा सहित मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।