बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर में करीब दो महीने पहले हुई एक शादीशुदा महिला की हत्या की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कत्ल की वजह का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि जिस अज्ञात महिला की हत्या की जांच वो कर रहे थे उसकी पहचान थाना अहमदगढ़ निवासी माना देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि माना देवी का कत्ल उसके ही आशिक इरशाद ने किया था. पुलिस ने आरोपी इरशाद को अपने शिकंजे में ले लिया है.


पति से विवाद के बाद अलग रह रही थी माना
माना देवी उर्फ मानमती का अपने पति से विवाद चल रहा था. पति से विवाद के चलते वो अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. मायके में रहते हुए माना अहमदगढ़ निवासी इरशाद के खेतों पर काम करने लगी. इस दौरान माना देवी की निकटता खेत मालिक इरशाद से बढ़ गई और दोनों के बीच संबंध बन गए.


कई महीनों से इरशाद के संपर्क में थी माना
पुलिस ने बताया कि इरशाद माना को पैसों और शादी का लालच देकर अक्सर अवैध संबंध बनाता था. दोनों के बीच बीते कई महीनों से अवैध संबंध थे. पिछले कुछ समय से माना इरशाद पर शादी का दबाव बना रही थी. इरशाद ने बताया कि माना के लगातार शादी का दबाव बनाने से वो मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. इरशाद ने माना को 26 हजार रुपये देकर खुद से अलग कर दिया था, फिर भी माना इरशाद पर साथ रहने का दबाव बना रही थी.


घुमाने के बहाने कर दिया कत्ल
इरशाद ने बताया कि 12 अगस्त की रात वो माना को बाहर घुमाने के लिए ले गया. रात करीब 12 बजे नील नदी के पास उसने मौका देखकर माना के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें:



यूपी के गोंडा में सोते समय तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक, तीनों झुलसीं, एक की हालत गंभीर


ग्रेटर नोएडा: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत