फर्रुखाबाद: 7 घंटे चले ऑपरेशन के बाद यूपी पुलिस ने ऐसे बचाई 23 बच्चों की जिंदगी
यूपी के फर्रुखाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां मोहम्मदाबाद इलाके में एक युवक ने 20 से ज्यादा बच्चों को बंधक बना लिया। इस बात की खबर जैसे ही पुलिस को लगी, मौके पर एसपी समेत आला अधिकारी पहुंचे। फिलहाल बच्चों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है
फर्रुखाबाद, एबीपी गंगा। फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे युवक ने 21 से 22 बच्चों को बंधक बना लिया है। कई बच्चे घंटों से कैद हैं। यही नहीं यवक रह रहकर फायरिंग कर रहा है। हालांकि पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। युवक द्वारा की गई फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुये हैं। यह पूरी घटना मोहम्मदाबाद इलाके के गांव करथिया की है। एबीपी गंगा ने इस पूरे मामले पर राज्य के डीजीपी ओपी सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि हम पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुये हैं। सिंह ने दावा किया कि जल्द ही सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। एबीपी गंगा से बात करते हुये उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ी तो एनएसजी कमांडो की मदद ली जाएगी। वहीं बच्चों के अभिभावकों का रो रोकर हाल बुरा है।
आपको बता दें कि गांव के ही सुभाष बाथम ने गुरुवार दोपहर 3.30 बजे गांव की सात वर्षीय खुशी, छह वर्षीय मुस्कान, चार वर्षीय आदित्य, आठ वर्षीय रोशनी, पांच वर्षीय अरवी, आठ वर्षीय लक्ष्मी, बृजकिशोर, आकाश समेत 22 बच्चों को अपनी एक वर्षीय बेटी के जन्म दिन का झांसा दे घर में बुलाकर बंधक बना लिया। काफी देर तक बच्चों के घर न लौटने पर उनके परिजनों सुभाष के घर पहुंचे तो उसने फायरिंग कर दी।
इससे भगदड़ मच गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार, यूपी 112 की टीम वहां पहुंची। पुलिस ने जब घर के भीतर घुसने का प्रयास किया तो अंदर से सुभाष ने हथगोला फेंक दिया। इससे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, यूपी 112 के दीवान जयवीर सिंह, सिपाही अनिल कुमार घायल हो गए। अन्य थानों की फोर्स के साथ स्वाट टीम ने पहुंचकर मकान की घेराबंदी कर ली।
सिरफिरा युवक सजायाफ्ता है
ग्रामीणों के अनुसार सुभाष को पुलिस ने तीन महीने पहले चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। वह डेढ़ महीने पहले जेल से छूट कर आया था। एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम बच्चों को बचाने का प्रयास कर रही है।