रायबरेली: हर्ष फायरिंग से हो रही दुर्घटनाओं के चलते सरकार ने इस पर पूर्णतया रोक लगा रखी है. इतना ही नहीं, सख्त कार्रवाई के निर्देश स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिए गये हैं, बावजूद इसके हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक ताजा मामला सरेनी सराय थाना क्षेत्र के बिमौरा गांव का है, जहां एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई, जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. त्वरित कार्यवाही करते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.


सरेनी थाना क्षेत्र के बिमौरा ग्राम में हनुमान सिंह के पुत्र सूरज सिंह का तिलकोत्सव समारोह चल रहा था. उसी दरमियान दोहरी गांव के रहने वाले राजा बख्स सिंह उर्फ कल्लू ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सराय बैरिहा खेड़ा के रहने वाले रिंकू को गोली लग गई, जैसे ही युवक को गोली लगी, वहां भगदड़ मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे. वहां उपस्थित लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचित किया और रिंकू को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.


हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद इसका शौक अभी खत्म नहीं हो रहा है. हर्ष फायरिंग करने वाले शौकीनों को ना तो पुलिस का भय होता है और ना कानून का डर. इसके पहले हजारों कार्रवाई प्रदेश भर में हो चुकी हैं, जिसमें हर्ष फायरिंग वालों की गिरफ्तारी व उनके शस्त्र निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी की गई. इतना सब देखने सुनने के बाद भी हर्ष फायरिंग करने वाले मनबढ़ शौकीनों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. यही कारण था कि तिलकोत्सव समारोह में भी हर्ष फायरिंग को अंजाम दिया गया. जिसका परिणाम एक युवक को गोली लगी और पूरा समारोह जो खुशियों से चल रहा था गम में बदल गया. हालांकि जैसे ही हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने की सूचना सरेनी पुलिस को हुई तत्काल हर्ष फायरिंग करने वाले राजा बख्श सिंह उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया.


खतरे से बाहर युवक
सरेनी से रेफर होकर एक व्यक्ति शीतल सिंह (28 वर्ष) यहां आया है, इसको फायर आर्म इंजरी है. इसका ट्रीटमेंट किया गया. घबराने की कोई बात नहीं है. प्राथमिक उपचार के बाद सर्जन को बुला लिया गया.