अलीगढ़, एबीपी गंगा। यूपी के अलीगढ़ जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आत्महत्या करने के लिए एक शख्स पानी की टंकी से कूद गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले का वीडियो भी इलाके में वायरल हो रहा है।
अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में रहने वाला आदिल आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया। लोगों ने उसे रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका आदिल पानी टंकी पर चढ़कर लटक गया और जब तक लोग उसे रोकने की कोशिश की उसने खुदकुशी की नीयत से छलांग लगा दी।
इस बीच मौके पर मौजूद तमाम लोग वीडियो भी बनाते रहे। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आदिल टंकी से कूद चुका था। फिलहाल आदिल की जान तो बच गई है लेकिन चोट की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक एडीए कॉलोनी में रहने वाला आदिल फैक्ट्री में काम करता है और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और एक साल की बेटी भी है। आर्थिक तंगी की वजह से अक्सर परिवार में झगड़ा होता था जिसे लेकर वह परेशान रहता था।