Meerut Crime News: पार्षद हत्याकांड के संदिग्ध आरोपी के बेटे ने खुद को गोली मारकर जान दी, पुलिस पर लगा ये आरोप
Crime News: मेरठ में पार्षद हत्याकांड में उस वक्त नया मोड़ा आ गया जब इस वारदात में आरोपी के बेटे ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
UP Crime News: कुछ दिन पहले मेडिकल थाना क्षेत्र में हुई एआईएमआई पार्टी के पार्षद ( Parshad Murder Case) की हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए एक अधेड़ के बेटे ने शनिवार को गोली मारकर जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने बिना जांच युवक के पिता को उठा लिया था, जिसके चलते डिप्रेशन में आकर युवक ने खुद को गोली मार ली. हालांकि, पुलिस ने ऐसी किसी बात से इंकार किया है.
28 अगस्त को हुई थी पार्षद की हत्या
मेरठ के ढबाई नगर निवासी पार्षद जुबेर अंसारी की बीती 28 अगस्त को हापुड़ रोड पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी है. बताया जाता है कि, इसी प्रकरण में पुलिस ने हाजी फतियाब को भी हिरासत में लिया था. हाजी फतियाद के परिजनों का आरोप है कि, पिछले दो दिनों से पुलिस ने हाजी फतियाब को पूछताछ के नाम पर थाने में बिठाया हुआ था, जिसके चलते हाजी फतियाब का बेटा फालिम डिप्रेशन में था. बताया जाता है कि, शनिवार की सुबह एलएलबी के छात्र फालिम ने अपने घर में खुद को अवैध असलहे से गोली मार ली.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. मेरठ के डॉक्टरों द्वारा जवाब देने पर परिजन घायल फालिम को लेकर दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, फालिम की मौत की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस ने बताया कि, युवक ने खुद को गोली मारकर जान दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. यह भी सामने आया है कि जिस तरह की गोली से पार्षद की हत्या की गई थी, आत्महत्या में उसी तरह का असलहा शामिल है. पुलिस ने बताया कि, जुबेर हत्याकांड में मृतक के पिता पर भी हत्या करने का शक जताया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा अवैध हिरासत में लिए जाने की बात से इनकार किया है. एसपी सिटी मेरठ विनीत भटनागर ने बताया कि, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें