Moradabad Murder News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 19 सितंबर को खेत में मिले शव के मामले में खुलासा हो गया है. मृतक की पहचान आनंद नाम के व्यक्ति के रूप में हुई थी. पुलिस ने बुधवार (27 सितंबर) को बताया कि संपत्ति के विवाद में आनंद के बहनोई ने अपने साथियों से उसकी हत्या करवाई थी.
इस मामले में मृतक के एक अन्य बहनोई जसपाल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. सोनकपुर थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपी- सुदेश उर्फ नन्हे निवासी ग्राम बैठला, गुलाम मोहम्मद, अबरार पुत्र अनवार और मित्रपाल पुत्र अंतराम निवासी ग्राम खरखौदा को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है.
आनंद ने की थी तीन शादियां
आरोपी मित्रपाल, मृतक आनंद उर्फ गुडडू का सगा बहनोई है. जो इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आनंद की तीन शादियां हुई थीं और तीनों पत्नियां ही आनंद को छोड़ कर चली गयी थीं. क्योंकि वह शराब पीने का आदी था. आनंद के घर में उसकी मां और तीन सगी बहनें हैं, तीनों बहनें शादीशुदा हैं.
जमीन को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, आनंद के पास करीब नौ बीघा जमीन थी. जिसमें से तीन बीघा जमीन पहले ही बेच दी थी और बाकी छह बीघा जमीन का सौदा अपने गांव के पूर्व प्रधान रामसरन से करीब 14 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से तय किया था. इसमें बतौर बयाना करीब 1.5 लाख रुपये आनंद ने ले लिए थे और दो महीने में रजिस्ट्री होनी थी.
आनंद के बहनोई मित्रपाल ने जमीन बेचने का विरोध किया, लेकिन आनंद ने अपने बहनोई मित्रपाल की बात नहीं मानी और इसी बात को लेकर ये हत्या की गई. आरोपी मित्रपाल जानता था कि आनंद जब नहीं रहेगा तो उसकी संपत्ति में उसे भी हिस्सा मिल जायेगा. यही कारण था कि मित्रपाल ने अपने साले आनंद की हत्या कराई. फिलहाल हत्यारोपी सलाखों के पीछे है.
ये भी पढ़ें-
UP News: 11वीं में पढ़ने वाला छात्र बना कांट्रैक्ट किलर, हत्या से पहले ही ग्रामीणों ने दबोचा