जौनपुर: जौनपुर में एक पिता ने अपनी सात साल की बेटी समेत दो लोगों को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसे शक था कि वो संतान नाजायज़ थी. पत्नी और बेटे समेत चार लोग अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं. मामला शाहगंज कोतवाली अंतर्गत भादी मुहल्ले का है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना से गुस्साए लोगों ने पहले तो चक्का जाम किया. इसके बाद शाहगंज कोतवाली भी घेर ली.
बीच रास्ते से भागा मुमताज
शाहगंज नगर के भादी खास मोहल्ला निवासी मुमताज़ मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सोमवार की शाम परिवार वाले उसे उपचार के लिए वाराणसी ले जा रहे थे. इमरान गंज बाजार के पास किसी तरह गाड़ी से उतर कर भाग निकला. मंगलवार की सुबह घर पहुंचा और अचानक उसने पत्नी व बच्चों पर हमला करना शुरू कर दिया. जिससे बेटी हुमेरा (7) पुत्र मोहम्मद (3) को काफी चोट आई. बीच बचाव करने पहुंची पत्नी फ़िरदौस (28) व भाई अफ़रोज़ की पत्नी निलोफर (24) पर भी हमला कर दिया. हमले के बाद फ़िरदौस जान बचाकर बाहर भागी. रास्ते से दूध बेचने जा रही नोनहट्टा निवासी सुलेमा (65) व पड़ोसी मंजूर (36) ने बीच बचाव किया. विक्षिप्त ने उन पर भी हमला कर दिया. इन हमलों में घायल सभी को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया. वहां चिकित्सकों ने हुमेरा व सुलेमा को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी मुमताज को प्रयुक्त बांकी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
युवक ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इस डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक ने सनसनीखेज खुलासा किया. बताया कि 7 साल की मासूम बेटी और 3 साल के बेटे को इसलिए मौत के घाट उतारना चाह रहा था क्योंकि उसे शक था कि दोनों उसकी औलाद नहीं हैं. उसकी पत्नी के किसी और से नाजायज़ संबंध हैं. इसलिए वो पत्नी की भी हत्या करना चाहता था. बेटी तो पिता के हमले में मौत की नींद सो गई, लेकिन बेटा और पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं.
वृद्धा की मौत से आक्रोशित लोगों ने नगर के मुख्य मार्ग स्थित रामलीला भवन चौराहे पर जाम लगा दिया. देखते ही देखते वहां यातायात ठप हो गया. सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार व कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. तब कहीं जाकर जाम खत्म हुआ. थोड़ी ही देर बाद बड़ी संख्या में लोगों ने शाहगंज कोतवाली घेर ली. यहां भी किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें.
पीएम मोदी ने कहा- AMU कैंपस में मिनी इंडिया नजर आता है, ये यूनिवर्सिटी देश की धरोहर है