आगरा: आगरा पुलिस ने जितेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जब इस हत्याकांड का खुलासा किया तब अफसर भी हैरान एक बार हैरान रह गये. जितेंद्र की जिस वजह से हत्या की गई वह वाकई अचरज में डालने वाली थी. जितेंद्र की हत्या उसी के दोस्त ने महज एक मोबाइल के लिए की थी.


मोनू बेरोजगार था


दरअसल आगरा के सैंया इलाके में एक अज्ञात शव 6 जनवरी को बरामद हुआ था. पुलिस ने जब इस अज्ञात शव की शिनाख्त की तो उसकी पहचान जितेंद्र के रूप में हुई. पुलिस ने जब इसकी गहराई से तफ्तीश की तो पता चला कि जितेंद्र की हत्या उसी के दोस्त मोनू ने की थी. मोनू की गर्लफ्रेंड उससे लगातार एक एंड्राइड मोबाइल की मांग कर रही थी. मोनू पूरी तरह से बेरोजगार था, लिहाजा गर्लफ्रेंड की इस मांग को वह पूरा नहीं कर पा रहा था.


रची खतरनाक साजिश


मोनू ने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल देने के लिए एक प्लान बनाया. मोनू के दोस्त जितेंद्र के पास एंड्रॉयड मोबाइल था और मोनू जितेंद्र का मोबाइल लेना चाह रहा था. मोनू ने अपने ही एक साथी को सहयोग के लिये अपने साथ मिला लिया और बहाने से जितेंद्र को अपने साथ ले गया. मोनू और उसके साथी ने जितेंद्र को पकड़ लिया और जितेंद्र की शर्ट से गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी.


जितेंद्र की मौत हुई है या नहीं, इसके लिए मोनू और उसके साथी ने जितेंद्र के शव पर मिट्टी डाल दी. जब जितेंद्र के मरने की पुष्टि हो गयी, उसके बाद मोबाइल लूटकर मोनू और उसका साथी फरार हो गया. पुलिस ने मोनू और उसके साथी को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें.


योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार एके-47 से अंजाम देने की चेतावनी