रायबरेली: पत्नी पर शक के चलते लोहे की रॉड मारकर सनकी पति ने ले ली जान, थाने पहुंचकर कबूला जुर्म
रायबरेली में कत्ल की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कोतवाली पुलिस के मुताबिक, धीरज पांडे नाम के शख्स ने अपनी पत्नी की जान सिर्फ शक की वजह से ले ली. यही नहीं, धीरज ने खुद थाने पहुंचकर हत्या की बात भी स्वीकार कर ली.
रायबरेली: सनकी पति ने अपनी सनक में पत्नी की लोहे की राड मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद पुलिस के पास पहुंच कर इकबाले जुर्म किया. जिसके बाद तत्काल कोतवाल अतुल सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया.
शहर कोतवाली क्षेत्र के चंद्र नगर में धीरज पांडे अपनी पत्नी अनुपमा पांडे के साथ रहता था. वहीं पास में धीरज के मामा भी रहते थे. शनिवार को दोपहर जब धीरज के मामा ने धीरज से पूछा कि अनुपमा कहां है, तो धीरज ने झूठ बोला कि उसके सर में दर्द है, वह सो रही है. जब लोगों ने ज्यादा पूछताछ शुरू की तो धीरज वहां से निकलकर सीधे कोतवाली पहुंचा और कोतवाल अतुल सिंह को गुमराह करने की कोशिश करने लगा, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. जैसे ही हत्या की सूचना मिली तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर, डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी व शहर कोतवाल अतुल सिंह मौके पर पहुंचे, और बंद दरवाजे को तोड़कर शव को कब्जे में लिया.
धीरज की डेढ़ साल की बच्ची है
कत्ल के वक्त उसे अपनी डेढ़ साल की छोटी बच्ची की भी फिक्र नहीं हुई. हत्या जैसे सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति कमरे को लॉक कर लिया और घर के बाहर बैठ गया. पूछने पर वह बताता रहा कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है, सो रही है लेकिन गुनाह बहुत देर तक छिप नहीं सकता. जब उसके मामा और अन्य लोगों ने उससे पूछताछ शुरू की तो वह खुद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को गुमराह करने लगा. पुलिस के सामने हत्यारा पति अपने जुर्म को बहुत देर तक छुपा नहीं सका और हत्या की बात कुबूल कर ली.
पत्नी पर था शक
एएसपी के मुताबिक, कोतवाली रायबरेली पुलिस को पता चला कि चंद्र नगर निवासी धीरज पांडे ने अपनी पत्नी को जान से मार दिया है. इस सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जो बात सामने आई उसके अनुसार धीरज पांडे ने अपनी पत्नी के सर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर दिया था. जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. धीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछने पर उसने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी दवा में मिलाकर उसे कुछ पिला रही है. जिससे उसकी मौत हो सकती है. लाश का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका के मायके वाले प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. सूचना दे दी गई है आगे जांच के बाद ही सही कारण का पता लगेगा.
ये भी पढ़ें.