बिजनौर: दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की परिजनों के साथ मिलकर गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया. इधर मृतक के परिजनों ने आरोपी पति सहित तीन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की बात बयां की. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी के दो आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है.


लगातार रुपयों की मांग की जा रही थी


जनपद के थाना स्योहारा के मुकर पुरी गांव में डब्बू चौहान की बहन की शादी दो साल पहले रोहित नाम के व्यक्ति से हुई थी. परिजनों का कहना है कि शादी के समय उनसे जो भी हो सकता था दान दहेज का सारा सामान रोहित को दिया गया था. इसके बावजूद भी आए दिन दहेज के रूप में लड़के पक्ष द्वारा रुपयों की डिमांड की जा रही थी. बीती रात रोहित व उसके घर वालों ने मिलकर प्रीति की गला घोंट कर हत्या कर दी और सुबह प्रीति के घर वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी कि प्रीति ने आत्महत्या कर ली है.


शक होने पर पुलिस को दी जानकारी


जब प्रीति के घर वाले उसके घर पहुंचे तो देखा मृतक प्रीति बेड पर पड़ी हुई थी. ससुरालियों ने पहले ही प्रीति को फांसी के फंदे से निकाल कर बेड पर लेटा दिया था. शक होने पर मृतका के भाई डब्बू चौहान ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया. प्रीति के घर वालों ने गला घोंट कर हत्या करने का आरोप ससुरालियों पर लगाया है. इस घटना को लेकर एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: एटा में पुलिस बर्बरता के मामले में HC ने लिया स्वत: संज्ञान , सीजेएम से दस दिनों में मांगी रिपोर्ट