Kanpur Crime News: घरेलू कलह के बीच सनकी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी, पति गिरफ्तार
Kanpur Crime News: कानपुर देहात में पारिवारिक कलह के बाद सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पति समेत सात ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Kanpur Crime News: जनपद कानपुर देहात में आज सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां जब परिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्यारे पति ने पत्नी को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया. पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने की सूचना से पुलिस महकमे और क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र करने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी.
पति समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
वहीं मृतका के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्यारे पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने जहां हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है और वहीं बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है.
दो साल पहले हुई थी शादी
मामला जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गांव का है. जहां सनकी पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. सनकी पति ने फावड़े के वार करते हुए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, बरौर थाना क्षेत्र के मदनपुर के रहने वाले अनिल ने अपनी पुत्री उमा की लगभग 2 वर्ष पहले शादी भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गांव के रामकुमार के साथ की थी. लेकिन आज सनकी रामकुमार ने पारिवारिक विवाद के चलते उमा की फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया.
अन्य आरपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है पुलिस
घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पुलिस आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने हत्यारे पति समेत 7-8 ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें.