अलीगढ़: अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर में एक युवक की मंगलवार को झाड़ियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवक हाथरस के थाना मुरसान क्षेत्र के गांव अहरई का निवासी था व भरतपुर अपनी मौसी के यहां पर आया था. पुलिस ने मृतक युवक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया मामला मौसेरे भाई के साथ किसी बात को लेकर विवाद का सामने आ रहा है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 


मौसी के घर आया था विपिन


दरअसल, मुरसान का रहने वाला निरंजन सिंह का पुत्र 25 वर्षीय विपिन सोमवार को फरीदाबाद से इगलास के भरतपुर अपनी मौसी के यहां आया था. बताया जा रहा है कि, वहां उसका अपने मौसेरे भाई बॉबी और उसके चचेरे भाई नेत्रपाल के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद विपिन का कोई अता पता नहीं चला. उसके पिता ने जब उससे फोन से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल नंबर नहीं मिला. विपिन का पिता निरंजन सिंह अपने भाई व अन्य लोगों के साथ गांव भरतपुर पहुंचे और अपने बेटे की तलाश की. इसके बाद उसका शव खेत में एक झाड़ियों के नीचे दबा हुआ मिला. पुलिस ने मृतक विपिन के पिता निरंजन सिंह की तहरीर पर थाना इगलास में बॉबी, नेत्रपाल और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


नामजद आरोपी गिरफ्तार


पुलिस उपाधीक्षक मोहसिन खान ने बताया कि थाना इगलास में भरतपुर गांव से सूचना प्राप्त हुई थी कि अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस द्वारा मौके पर ज्ञात हुआ कि यह शव मृतक विपिन का है जिनके पिता द्वारा तहरीर थाने में दी गई है. इस संबंध में थाना इगलास में एक मुकदमा कायम किया गया है. नामजद लोगों को गिरफ्तारी कर ली गई है. और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है.


ये भी पढ़ें.


योगी आदित्यनाथ बोले- कोरोना के साथ पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज का मुकम्मल इंतजाम