गैर बिरादरी की युवती से लव मैरिज करने वाले ग्राम पंचायत सचिव की सरेराह हत्या, पढ़ें सनसनीखेज वारदात की कहानी
गोरखपुर में सनसनीखेज कत्ल की वारदात सामने आई है. यहां अनीश नाम के युवक ने गैर समुदाय के लड़की से लव मैरिज की थी. इससे ससुराल वाले नाराज थे और वे धमकी दे रहे थे.
Murder in Gorakhpur: अपने साथ ट्रेनिंग करने वाली गैर बिरादरी की युवती से प्रेम विवाह करने वाले ग्राम पंचायत सचिव की सरेराह धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना को शनिवार की दोपहर उस वक्त अंजाम दिया गया, जब ग्राम पंचायत सचिव बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर बकाया रुपए का हिसाब करने गए थे. उसी समय दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर सरेराह हत्या कर दी. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्राम पंचायत सचिव के परिजनों ने प्रेम विवाह के बाद से लगातार धमकी दे रहे ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्रेम विवाह के बाद जारी किए गए मृतक और उसकी पत्नी के वीडियो को गंभीरता से लिया होता, तो शायद उसकी जान बच जाती.
बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के उनौली गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान अनिल के भाई और उरूवा ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव अनीश कन्नौजिया उर्फ पिंटू गांव के एक युवक के साथ शनिवार को दोपहर में कार से गोला थानाक्षेत्र के गोपालपुर चौराहा पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर बकाया रुपए का हिसाब करने गए थे. वे दुकान पर हिसाब-किताब कर रहे थे. इसी दौरान मोबाइल पर कॉल आने पर वे सड़क पर आ गए. इसी बीच उरुवां की ओर से दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और अनीश के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए. बाइक सवार बदमाश हेलमेट लगाए थे. उनके पीछे बैठे बदमाश चेहरा बांधे हुए थे. उन्होंने अपने हाथ में (दांव) हथियार पकड़ रखा था.
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
हमलावरों ने धारदार हथियार से अनीश के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावरों ने अनीश के सिर, गले और सीने पर कई वार किया. घायल अनीश सड़क पर गिर पड़े. हलावारों ने हत्या में इस्तेमाल एक धारदार हथियार को मौके पर और दूसरे को पास की झाड़ी में फेंककर उरूवा की तरफ ही फरार हो गए. अनीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला ले जाया गया. हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
साथ में ट्रेनिंग करने वाली युवती से की थी लव मैरिज
ग्राम पंचायत सचिव रहे अनीश कन्नौजिया ज्वाइनिंग के पहले साथ में ट्रेनिंग करने वाली गगहा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली गैर बिरादरी की युवती से प्रेम करते रहे हैं. तीन साल प्रेम संबंध के बाद साल 2019 में प्रेम विवाह (कोर्ट मैरिज) किया था. इसी से लड़की पक्ष के लोग नाराज चल रहे थे. उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिली थी. अनीश के भाई पूर्व ग्राम प्रधान अनिल ने बताया कि अनीश ने प्रेम विवाह किया था. वे इससे लड़की पक्ष के लोग नाराज थे. उन्हीं लोगों ने हमला किया है.
वीडियो जारी कर बताया था जान का खतरा
लव मैरिज के ठीक बाद अनीश कन्नौजिया और उनकी चार माह की गर्भवती पत्नी दीप्ति मिश्रा ने शादी के बाद जारी वीडियो में रजिस्टर्ड मैरिज की है. दीप्ति ने बताया है कि, उनके पति और ससुराल पक्ष पर अपहरण का झूठा आरोप लगाया गया है. ऐसा कुछ भी नहीं है. वे अपनी मर्जी से उनके साथ आई हैं और उनके साथ ही रहना चाहती हैं. उन्होंने मायकेवालों पर जान से धमकी देने का आरोप भी लगाया था. दंपत्ति ने प्रेम विवाह करने के बाद ही जारी किए वीडियो में एसएसपी से गुहार लगाई थी, कि वे आपस में खुश हैं. वे एक-दूसरे के साथ पूरा जीवन बिताना चाहते हैं.
अनीश और दीप्ति ने पूर्व में जारी वीडियो में एडीजी, एसएसपी, थानाध्यक्ष गगहा और थानाध्यक्ष गोला से अपील की है कि, हम पति-पत्नी अपनी स्वेच्छा से कोर्ट मैरिज किए हैं. इसमें उनके किसी रिश्तेदार, किसी दोस्त से कोई वास्ता है. युवती ने भी बताया है कि वे अपनी मर्जी से पति के साथ अपनी मर्जी से कार्यालय से निकली हैं. किसी के दबाव में नहीं गई हैं. उनके पति और उनके परिवार को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाए.
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि गोला थानाक्षेत्र के उनौली गांव के रहने वाले अनीश कन्नौजिया की हत्या की गई है. उन्होंने दूसरी जाति की युवती से प्रेम विवाह किया था. परिजनों ने उनके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में एनएसए लगाया जाएगा. जो भी हत्यारोपी है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
हालांकि, कोर्ट मैरिज के बाद से ही पुलिस पर अपहरण के नाम मृतक और उसके परिवारवालों को प्रताडि़त करने का आरोप खुद मृतक अनीश की पत्नी दीप्ति मिश्रा ने ही लगाए हैं. ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठना लाजमी है. पुलिस समय पर सही निर्णय लेती, तो निर्दोष अनीष की जान बच जाती.
ये भी पढ़ें.
Lucknow: पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटिलेटर में तकनीकी खामियां, जांच कमेटी ने कही चौंकाने वाली बात