आगरा. आगरा के सिकंदरा तिराहे स्थित होटल सिकंदरा गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट के कमरे में सोमवार सुबह एक महिला की हत्या हो गई, जिसका खुलासा भी कर दिया गया है. पुलिस ने महिला के हत्यारोपी को पकड़ लिया है. न्यू आगरा के बूढ़ी नगला निवासी लाखन पर हत्या का आरोप लगा है.


मोबाइल के बहाने महिला को बुलाया


पुलिस पूछताछ में पता चला कि हत्यारोपी लाखन महिला प्रीति को मोबाइल दिलाने के बहाने गेस्ट हाउस में ले गया था. यहां उसने फर्जी आईडी देकर कमरा बुक कराया था. कमरे में जाकर महिला का गला दबाया और मरने की पुष्टि करने के लिए उसने बेल्ट से महिला का गला कस दिया.


सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकंदरा गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट में महिला का शव पड़ा है. इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार फोर्स के साथ पहुंचे. होटल के कमरा नंबर 121 के बेड पर महिला पड़ी हुई थी. उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे. महिला की बाईंपुर निवासी प्रीति (38) के रूप में पहचान हुई.


फर्जी आईडी से कमरा लिया


फर्जी आईडी के आधार पर कमरा लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. गेस्ट हाउस कर्मचारियों ने बताया कि सुबह 9:30 बजे युवक महिला के साथ आया था. उसने कुछ देर के लिए कमरा लेने के लिए कहा. उसने आईडी के रूप में आधार कार्ड दिया, जिस पर संदीप गुप्ता निवासी फुर्सतगंज, रायबरेली लिखा हुआ था. हालांकि कैमरे की रिकॉर्डिंग से पता चला कि वह लाखन है.


तीन बेटों की मां है महिला


जानकारी में पता चला कि प्रीति के तीन बेटे हैं. इनमें एक 18 साल का है, वह इंटर कर चुका है. तीनों पढ़ाई करते हैं. उन्हें पढ़ाने के लिए ही प्रीति काम करती थी. उसकी शादी को 19 साल हो गए हैं. कैलाश मोड़ स्थित एक जूता फैक्टरी में काम करती थी. सुबह बेटा फैक्ट्री पर छोड़कर आया था. और बाद में ये खबर आई. पूछताछ में महिला से पीछा छुड़ाने के लिए हत्या को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें.


एटा: कोरोना काल में ऑनलाइन स्टडी की हकीकत, बिजली नहीं रहती, मोबाइल नेटवर्क रुलाता है, पढ़ें ये रिपोर्ट