गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करके फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक सुमित कुमार बेंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और उसकी पत्नी यहां एक प्ले वे स्कूल में टीचर थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुमित नौकरी छूटने से परेशान था।


गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब चार हत्याओं की खबर सामने आयी। दरअसल यहां रहने वाले सुमित कुमार ने अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों की हत्या करके फरार हो गया। पति सुमित कुमार और पत्नी अंजू बाला के एक पांच साल का बेटा परमेश जबकि दो जुड़वां चार साल का बेटा आरव और आकृति थे। बताया जा रहा है कि सुमित सुबह 3 बजे के करीब अपनी पत्नी और तीनों बच्चो की हत्या करके फरार हो गया। शाम 6 बजे उसने इस घटना की खबर अपने साले को दी और कहा की वो आतमहत्या करने जा रहा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।


सुमित कुमार ज्ञानखंड चार के फ्लैट संख्या SF175-बी में रहता था। बताया जा रहा है कि सोसाइटी के गार्ड ने सुमित को जाते हुए देखा था । इसके बाद शाम 6 बजे सुमित ने अपने साले को एक फोन कॉल करके बताया कि उसने पूरे परिवार की हत्या कर दी है और खुद सुसाइड करने जा रहा है। इस की सूचना उसने पुलिस को दी और फिर पुलिस जब फ्लैट पर पहुंची तो वहां से चार शव बरामद किए। पुलिस के मुताबिक पहले देखने से लग रहा है की चारों की हत्या चाकू से गोदकर की गई है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया की सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


सुमित ने परिवार के सामने आर्थिक तंगी की बात मानी थी । एसपी सिटी के मुताबिक अबतक की जांच में ये सामने आया है कि सुमित बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजिनियर था और उसकी नौकरी छुट गई थी उसके बाद से सुमित काफी परेशान चल रहा था। जानकारी मिली है की सुमित ने हत्या करने के बाद वीडियो भी बनाया था, जिसे उसने फॅमिली ग्रुप पर भेजा था। पुलिस फिलहाल सुमित की तलाश में लगी है। क्योंकि सुमित ने सुसाइट करने की धमकी दी थी।