नहीं पहुंची सरकारी राहत, शौचालय में रहने को मजबूर है ये आदमी
यहां यूपी के हाथरस जिले की तहसील सिकंदराराऊ के गांव नगला गडरिया में सरकारी सुविधाओं से महरूम एक ग्रामीण ने शौचालय को ही अपना आवास बना लिया है।
एबीपी गंगा। यहां यूपी के हाथरस जिले की तहसील सिकंदराराऊ के गांव नगला गडरिया में सरकारी सुविधाओं से महरूम एक ग्रामीण ने शौचालय को ही अपना आवास बना लिया है। उसका परिवार शौचालय में जिंदगी काटने को मजबूर है। वहीं, मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने गरीब के लिए मकान का इंतजाम करना तो दूर उल्टा उसके सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की बात कह रहे हैं।
आपको बता दें कि यहां सिकंदराराऊ के गांव नगला गडरिया के रहने वाले गरीब चंदन सिंह सरकारी सुविधाओं से महरूम हैं। उसके पास ना ही आवास है, न ही खेती के लिए जमीन। मजबूरन परिवार को पालने के लिए उसने गांव के एक सार्वजनिक शौचालय में ही बसेरा कर लिया है। वह इस शौचालय को अपने आवास के रूप में प्रयोग कर रहा है। ग्रामीण भी इसे उसकी मज़बूरी बता रहे हैं।
गांव में मज़बूरी में शौचालय में रह रहे इस गरीब परिवार का मामला ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों की भी जानकारी में आ गया है। ऐसे में इस परिवार के लिए मकान दिलाना तो अभी दूर है बल्कि जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि ग्रामीण के इस अवैध कब्जे को हटवाया जाएगा। वहीं परियोजना निदेशक का कहना है कि इस परिवार को इसी वित्तीय वर्ष में मकान मिल जायेगा।