मुजफ्फनगर, एबीपी गंगा। दुबई से अपने वतन हिन्दुस्तान लौटे मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के नगला दुहेली गांव के एक युवक ने पुलिस में तहरीर देकर दुबई में काम दिलाने वाले पाकिस्तानी एजेंटो द्वारा दो लाख प्रतिमाह वेतन पर पकिस्तान में इस्लामिक संस्था में काम करने दबाव बनाया गया। वहीं पकिस्तान में काम करने से मना किये जाने पर एजेंटो द्वारा युवक से मारपीटकर यातनाएं दिए जाने के गंभीर आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगाई है।


युवक की तहरीर पर मुजफ्फरनगर का पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। पुलिस के आला अधिकारियों और अभिसूचना इकाई ने जब मामले की गंभीरता से जांच की तो मामला एजेंटो द्वारा दुबई में काम के नाम पर काम न दिलाये जाने की ठगी और पैसो के लेनदेन का मामला सामने आया। पुलिस ने जहां कबूतर बाज एजेंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वहीं षडयंत्र रचाकर पुलिस को गुमराह करने वाले प्रार्थिया को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है।


दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के नगला दुहेली गांव के एक एजेंट द्धारा पैसे लेकर गांव के ही रहने वाले मोनिश को 27 मई को दुबई काम के लिए भेजा गया था। लेकिन मोनिश को दुबई में जिस काम के लिये भेजा गया था वो काम नहीं मिला बल्कि एजेंटो द्धारा निचले स्तर के सफाईकर्मी का काम दिलाया जा रहा था जिसपर मोनिश द्धारा एजेंटों से अच्छा कार्य दिलाये जाने का दबाव बनाया जाता रहा। जिसपर मोनिश और एजेंटों की नोकझोक होती रही। जिसपर बिना काम के परेशान मोनिश अपने भाई की मदद से अपने वतन भारत लौट आया और मोनिश एजेंटों से पैसे वापस न मिलने पर एजेंटों को सबक सिखाने के लिये एजेंटो को पाकिस्तानी एजेंट बताकर पकिस्तान में इस्लामिक संघठन में दो लाख रूपये प्रतिमाह पर कार्य किये जाने की बात बताकर एक षडयंत्र के तहत पुलिस में झूठा प्रार्थना पत्र देकर झूठी कहानी सुना डाली। मोनिश के प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों और जिला अभिसूचना इकाई द्वारा उक्त मामले की गंभीरता से जांच की गयी तो पकिस्तान में इस्लामिक संघठन में काम किये जाने का मामला झूठा पाया गया। और मामला एजेंट द्वारा पैसे लेकर दुबई भेजना और काम न मिलने पर एजेंट द्वारा मोनीश के पैसे वापस न किये जाने का निकला। जिसपर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा एजेंट के विरुद्ध थाना पुरकाजी में मुकदमा दर्ज किया गया। वही झूठ का षडयंत्र रच पुलिस को गुमराह करने वाले मोनिश को हिरासत में लेकर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।


एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुये कहा कि मोनीश के बारे में कंप्लेंट दी गई थी। एजेंट के माध्यम से वह दुबई पहुंचा, वहां जाने के बाद पाकिस्तान के कुछ लोग उसे मिले और उसे टॉर्चर किया डराया धमकाया पाकिस्तान ले जाने के लिए उसको टॉर्चर भी किया यह सारी कहानी मोनीश के अपने कंप्लेंट में बताई है। हमने पूरे मामले की जांच की है। हमने पाया कि मोनीश उसी गांव के एजेंट के माध्यम से दुबई गया था नौकरी करने वहां जाने के बाद उसको कुछ दिनों तक तक उसको यह लोग नौकरी नहीं दे पाये। बाद में भी जिस तरह की नौकरी इन्होंने दी वह बहुत ही निचले स्तर की नौकरी लगी।