UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक युवक सतेंद्र राव के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार लालच के शिकार हुए सतेंद्र राव ने 1.4 लाख रुपए डेढ़ गुना करने के लिए कार सवार लोगों को दे दिए और ये नटवरलाल पीड़ित सतेंद्र राव को कागजों का बंड़ल थमाकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इससे पहले इन नटवरलाल ने सतेंद्र राव के 20 हजार को 30 हजार में बदल दिया था. जिसके कारण सतेंद्र राव लालच में आ गया था और उसने 1.4 लाख रुपए उधार लेकर इन नटवरलालों को थमा दिए. अब सतेंद्र राव ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना औरैया सदर कोतवाली बाली की बताई जा रही है.


जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को औरैया सदर कोतवाली के सतेंद्र राव निवासी बड़ा गांव ने थाना डेरा पुर कानपुर देहात में अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित सतेंद्र ने  पुलिस को बताया कि वो कार सवार लोगों के साथ कहीं जा रहा था, इसी दौरान कार सवार लोग उसके 1.40 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर औरैया सदर कोतवाली पुलिस एक्टिव हो गई और घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करने लगी. सतेंद्र ने पुलिस को कार का नंबर UP75 AQ 3747 बताया था. जांच के दौरान पुलिस को सतेंद्र पर ही शक हुआ तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद पीड़ित ने सारी घटना सच सच बता दी. 


15 दिन पहले आरोपियों ने 20 के बदले 30 हजार दिए थे 
पुलिस के अनुसार सतेंद्र को 15 दिन पहले इसी कार में सवार तीन लोग कानपुर देहात के कंचन डाबा के पास मिले थे. तभी बातचीत के दौरान कार सवार लोगों ने सतेंद्र से कहा कि वो जो भी पैसा देगा, वो लोग उसका डेढ़ गुना करके दे देंगे. कार सवार लोगों क झांसे में आकर सतेंद्र ने 20 हजार रुपए इन लोगों को दे दिए. इसके बाद कार सवार लोगों ने एक काली पिन्नी सतेंद्र को दी. पीड़ित ने जब इस पिन्नी को खोलकर देखा तो इसमें सच में 30 बजार रुपए थे. 


ले डूबा लालच!
इसके बाद सतेंद्र ने इन लोगों से मोबाइल पर बात की. इस बार आरोपियों ने सतेंद्र से 2 लाख के बदले 3 लाख रुपए देने की बात कही. लालच में अंधे हुए सतेंद्र ने इन नटवरलालों की बात मानकर उधारी से 1.4 लाख रुपए उठा लिए. कार सवाल लोगों ने सतेंद्र को औरैया में साईं मंदिर के पास बुलाया. सतेंद्र के अनुसार कार सवार लोगों ने पीड़ित को कार में बिठा लिया और उससे 1.4 लाख रुपए ले लिए.


साथ ही पहले की तरह एक काली पिन्नी उसे थमा दी. ये कार सवार लोग औरैया में साईं मंदिर से एक किलो मीटर आगे सतेंद्र को छोड़कर फरार हो गए. सतेंद्र ने जब पिन्नी को खोलकर देखा तो उसे अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ और वो पुलिस से शिकायत करने पहुंच गया.


ये भी पढ़ें: One Nation One Election: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर अनुप्रिया पटेल का रिएक्शन, कहा- 'ये सार्थक चर्चा का विषय'