पीलीभीत. पीलीभीत में युवक पर युवती को झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती करने और विरोध करने पर निकाह कर एक माह में ही तीन तलाक देने का आरोप है. इतना ही नहीं आरोपी पर जबरदस्ती गर्भपात कराने का भी आरोप है. पुलिस ने आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 एवं दहेज अधिनियम व जबरदस्ती गर्भ गिराने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. पूरा मामला थाना न्यूरिया क्षेत्र कै है.


इस तरह महिला को झांसा दिया


महिलाओं को संरक्षण देने के लिए सरकार नये नये कानून बना रही है, लेकिन इंसानियत के दुश्मन अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. ताज़ा मामला जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र का है. जहां तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कस्बा न्यूरिया की रहने वाली एक युवती को थाना कोतवाली पीलीभीत क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना निवासी मोहसिन खान नाम के एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इसी दौरान जब पीड़िता गर्भवती हो गयी तो युवती ने शादी का दबाब बनाया, जिसके बाद आरोपी ने एक अगस्त को निकाह कर लिया और आवास विकास में रहने लगा. आरोप है कि एक दिन बुखार की दवा बोलकर धोखे से गलत दवा खिलाकर पीड़िता का गर्भपात करा दिया.


ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये की मांग की


29 अगस्त को आरोपी व उसके परिवार ने 5 लाख रुपये की मांग की. पीड़िता के परिवार वालों ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता दिखाई तो सबके सामने आरोपी ने तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़िता के पति मोहसिन व सास-ससुर और मामा सहित 5 लोगों पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


पीड़िता का बयान


पीड़िता (इरम नाज) ने बताया कि उसके साथ युवक ने पहले शादी का झांसा देकर उससे शाररिक संबंध बनाये और बाद में शादी करके गर्भवती कर तीन माह बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया और दूसरी शादी भी कर ली.


ये भी पढ़ें.


योगी सरकार पर भड़के संजय सिंह, कहा- जनता के मुद्दे उठाने पर देशद्रोह का मुकदमा किया गया


नौकरियों को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी, 6 महीने में मिलेगा नियुक्ति पत्र