बागपत: पुलिस ने बागपत के बावली गांव के शिवम हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने वर्चस्व की लड़ाई में शिवम की हत्या कर दी. चौथे आरोपी ने बुधवार को कोतवाली में आत्मसर्मपण कर दिया था.
नौ नवंबर की शाम बागपत की बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में 24 वर्षीय शिवम उर्फ फोर्ड की हत्या कर दी थी. शिवम के भाई शुभम तोमर ने बादल उर्फ कारतूस, मोनित उर्फ छोटू, अभिषेक पुत्र अनिल निवासी पट्टी मोल्हू ग्राम बावली और एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में सामने आया कि घटना में अभिषेक शामिल नहीं है, जबकि शुभम उर्फ हनी और सत्यम खोखर शामिल हैं. सूचना पर पुलिस ने बावली गांव के जंगल में एक नलकूप पर दबिश दी, बादल उर्फ कारतूस पुत्र ऋषिपाल तोमर निवासी पट्टी मोल्हू, बावली गांव, कोतवाली बड़ौत, शुभम उर्फ हनी पुत्र संजीव तोमर निवासी ककौर कलां गांव, थाना छपरौली व सत्यम खोखर पुत्र जनमेजय सिंह निवासी बदरखा गांव, थाना छपरौली को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या में प्रयुक्त तमंचे बरामद
आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे और बाइक भी बरामद कर ली. आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जिला कारागार भेज दिया है. उधर, पुलिस के अनुसार गांव में शिवम और बादल के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही थी. शिवम कई बार बादल के साथ मारपीट कर चुका था. शिवम की बढ़ती दबंगई देखकर बादल ने अपने साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी और वह भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर ताकि दूसरे लोगों को पता चल सके कि वह शिवम से बड़े दबंग हैं. उधर, चौथे आरोपी मोनित ने अपने परिवार के लोगों के साथ एनकाउंटर के भय से कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया था.
मृतक की वीडियो हुई वायरल
मृतक शिवम मारपीट की घटनाओं को अंजाम देता था और उसकी वीडियो बनाकर बाद में वायरल कर देता था. शिवम की हत्या के बाद उसकी एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमे शिवम कई माह पहले बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव में छोटू नाम के युवक की पिटाई कर रहा है और अपने साथी से घटना की वीडियो भी बनवा रहा है. मारपीट के बाद शिवम छोटू को भगा देता है और उसे डराने के लिए तमंचे से फायर भी करता है. दरअसल छोटू ने शिवम को भुगत लेने की धमकी दी थी, जिसके बाद शिवम अपने साथी के साथ छोटू के गांव ही पहुंच गया और उसी के गांव में मारपीट कर दी थी.
ये भी पढ़ें.
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिये अच्छी खबर, इस साल नहीं बढ़ेंगी दरें और स्लैब