बुलंदशहर, एबीपी गंगा। सिकंदराबाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वो नमाज पढ़कर मस्जिद से वापस लौट रहा था। वारदात की खबर के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर सबूत जुटाए। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र का है जहां शेखवाड़ा निवासी साजिद की मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने गोलियों से भून कर उस समय हत्या कर दी गयी जब वह नमाज पढ़कर लौट रहा था। इस ताबड़तोड़ फायरिंग में साजिद को कई गोलियां लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक साजिद जाली गेट का काम किया करता था। जैसे ही साजिद की हत्या की खबर उसके घरवालों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साजिद के बड़े भाई की माने तो मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने साजिद की गोली मारकर हत्या की है। फिलहाल एसएसपी बुलंदशहर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर खुर्जा गेट चौकी प्रभारी राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।