बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जमीनी विवाद के चलते एक शख्स की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में मृतक के चाचा और बीजेपी नेता समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मृतक का नाम नीरज कुमार था. नीरज की पत्नी ने उसकी हत्या का आरोप उसके चाचा और भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष महेश लोधी पर लगाया है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.
मृतक की पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि नीरज का आरोपियों के साथ काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था. जमीन विवाद के मामले तहसील स्तर में विचाराधीन थे, लेकिन आरोपी हमेशा डरा धमकाकर नीरज को उसका हिस्सा नहीं देते थे. शिकायत में ये भी कहा गया है कि नीरज को 27 जुलाई को साजिश के तहत किसी जगह पर बुलाया गया. बाद में 6 लोगों ने उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया.
आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज
नीरज की पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने गंग नहर से उसका शव बरामद कर लिया. परिजनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज कराया है. परिजनों ने नीरज के चाचा और चचेरे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: