आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां साली की शादी में बाइक दिये जाने से उसका जीजा नाराज हो गया. नाराज भी इतना कि उसने अपनी पत्नी की जान ले ली. आरोप है कि युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


रौंगटे खड़े कर देने वाला ये मामला आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के अमदही गांव का है. जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के चिल्लिरापुर गांव निवासी पन्नालाल ने करीब 10 पहले अपनी बड़ी बेटी रेखा की शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उड़ली गांव निवासी गुड्डू के साथ की थी. करीब एक साल पहले उन्होंने अपनी छोटी बेटी की शादी की. इस शादी में उन्होंने दान-दहेज के साथ बाइक भी दिया. छोटी बेटी की शादी में बाइक देना ही उनकी बेटी के लिए काल साबित हुआ.


पत्नी से बाइक और रुपये की मांग करने लगा जीजा
साली की शादी में बाइक देने से नाराज गुड्डू अपनी पत्नी से रुपये और बाइक की मांग करने लगा. गुड्डू की मांग से तंग पत्नी रेखा अपने मायके पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. कुछ दिनों बाद रेखा अपने ससुराल पहुंची तो उसका पति फिर बाइक की मांग करने लगा. इसे लेकर दोनों के बीच आये दिन विवाद होने लगा.


गोली मारकर कर दी हत्या
गुड्डू करीब चार दिन पहले रेखा को लेकर अपने मामा के घर आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के अमदही गांव पहुंचा. अपने मामा के घर दूसरे दिन ही उसने देर रात शराब पी और पत्नी से बाइक की मांग करने लगा. इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद भी हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि गुड्डू ने असलहे से रेखा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रेखा को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने रेखा के पिता की तहरीर पर 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:



सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया शायराना ट्वीट, सरकार के खिलाफ और किसानों की समर्थन में कही ये बात


अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का तैयार हुआ खाका, दो हजार लोग एक साथ अदा कर सकेंगे नमाज