बाराबंकी: बाराबंकी में पिछले दिनों 30 अक्टूबर को एक तालाब से मिली अज्ञात लाश का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तालाब में मिले शव का जब पोस्टमार्टम हुआ था, तो जानकारी मिली थी कि उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था. पुलिस ने बाराबंकी के खजुरी थाना टिकैतनगर निवासी निशा व मोहम्मद शाहिद उर्फ बाबा के साथ चिर्रा थाना टिकैतनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से जले हुए डंडे की राख, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, रूमाल जिससे गला कसा गया बरामद किया है.


इस वजह से हुई धर्मेंद्र की हत्या
घटनाक्रम के मुताबिक, धर्मेंद्र नाम के एक युवक की हत्या कर लाश को तालाब में फेंक दिया था. दरअसल 30 अक्टूबर को ग्राम सभा चिर्रा स्थित तालाब में एक अज्ञात शव मिला था, पास में मोटर साइकिल पड़ी हुई मिली. पुलिस की मदद से प्रयास कर शव की शिनाख्त की गयी तो वह शव थाना टिकैतनगर के मेहंदीपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र का था जो प्राइवेट लाइन मैन का कार्य करता था. मृतक धर्मेन्द्र के पिता जंगबहादुर की लिखित तहरीर पर थाना टिकैतनगर पर मु0अ0सं0 321/2020 धारा 302 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई. मृतक की कॉल डिटेल व उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह बात सामने आई थी कि धर्मेंद्र की मौसी की लडकी का प्रेम संबंध गांव के ही शाहिद पुत्र पुत्तन के साथ था. लड़की के घर धर्मेंद्र का आना जाना था और धर्मेंद्र लड़की को फोन भी किया करता था. जिससे शाहिद, को आपत्ति थी. शाहिद, ने कई बार लड़की के फोन में धर्मेन्द्र का नम्बर ब्लाक किया था.


इस तरह दिया वारदात को अंजाम


पुलिस के अनुसार 29 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे से 10.00 बजे के बीच शाहिद व लड़की ने योजना बद्ध तरीके से धर्मेंद्र को ग्राम खजुरी में आम के बाग में मिलने के लिये बुलाया, जहां लड़की, शाहिद, व शाहिद के दो अन्य साथी नूर मोहम्मद व नक्कू निवासीगण ग्राम चिर्रा थाना टिकैतनगर पहले से मौजूद थे. धर्मेंद्र अपनी मोटर साइकिल से वहां पहुंचा तो पहुंचते ही तीनों ने बांस के डंडे से सर पर कई प्रहार किये, जिससे धर्मेंद्र गिर गया. तत्पश्चात धर्मेन्द्र के गले में बंधी रूमाल से नक्कू ने गला दबाया तथा लड़की व शाहिद, ने खून से सने बांस के डण्डे को थोडी दूर खेत मे ले जाकर जला दिया तथा नक्कू व नूर मोहम्मद ने धर्मेन्द्र के शव को दूर तालाब में डाल दिया ताकि किसी को कुछ पता न चल सके.


पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए वारदात में शामिल निशा, साहिद उर्फ बाबा निवासीगण ग्राम खजुरी थाना टिकैतनगर व नक्कू पुत्र हीरालाल निवासी चिर्रा थाना टिकैतनगर की गिरफ्तारी की तथा इनकी निशादेही पर जलाये गये डण्डे की राख की बरामदगी किया गया, जिसे परीक्षण के लिये भेजा जायेगा.