मेरठः पैसों के लेनदेन में कर दी युवक की हत्या, पुलिस को आरोपियों की तलाश
मेरठ के धरमपुरा में पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या कर दी गई.
![मेरठः पैसों के लेनदेन में कर दी युवक की हत्या, पुलिस को आरोपियों की तलाश Man Murdered in Meerut over money transaction ANN मेरठः पैसों के लेनदेन में कर दी युवक की हत्या, पुलिस को आरोपियों की तलाश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/29162804/meerut-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कस्बा धरमपुरा का है. यहां डेयरी से लौट रहे युवक की दबंगो ने गोली मार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शावेज देर शाम डेयरी से घर आ रहा था. तभी 4 लोग आए और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां दागने लगे. जिससे शावेज की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद हत्यारे आसानी से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो पता चला कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसी कस्बे के रहने वाले हैं.
इन लोगों का शावेज से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर उन्होंने शावेज की हत्या कर दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शाहरुख, हसीन और हारून के अलावा उसका बेटा इस हत्या में शामिल है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस की मानें तो शावेज डेरी से घर वापस आ रहा था. उसी समय हसीन और शाहरुख ने उसे घर के बाहर रोका. जैसे ही शावेज रुका उन चारों लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद चारों आरोपी खुद फरार हो गए. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
प्रयागराजः कोरोना पर हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, केंद्र और आईसीएमआर से मांगा जवाब UP: हाथरस गैंगरेप पीड़िता ने दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम, गांव के ही चार लोगों ने बनाया था हवस का शिकार![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)