गाजियाबाद: गैंगस्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद के राज नगर में एक गैंगस्टर की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
![गाजियाबाद: गैंगस्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस man murdered in raj nagar of Ghaziabad गाजियाबाद: गैंगस्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/03212642/murder-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। पॉश इलाके राजनगर में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। सेक्टर 7 में अज्ञात बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय विनोद उर्फ भज्जी के रूप में हुई है। खबर के मुताबिक, विनोद अपनी बाइक से कही जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश आए और विनोद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
वहीं, घायल विनोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि विनोद एक गैंगस्टर था और उस पर थाने में कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विनोद कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)