Kanpur: कानपुर में दबंगों ने सड़क जामकर कानून व्यवस्था को दी चुनौती, विरोध करने पर तानी बंदूक
UP News: कानपुर में पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर दबंगों ने बीच सड़क पर कार पार्क कर दी, जिससे जाम की स्थिति बन गई. जब एक शख्स ने इसका विरोध किया तो बंदूक निकालकर उसे मारने की धमकी दी.
Kanpur News: कानपुर में दबंगई का अपना ही एक रंग है जिसे आए दिन सड़कों पर देखा जा सकता है, फिल्मी अंदाज में सड़क पर एक गाड़ी रुकती है. कार से उतरकर समान खरीदा जाता है. बीच सड़क खड़ी कार से पूरी रोड जाम हो जाती है लेकिन एक शख्स ने आवाज उठाई तो कार में बैठा शख्स हाथों में बंदूक लेकर बाहर आया और धमकाने लगा. हैरानी इस बात की है कि ये सारा वाक्या पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुआ.
दरअसल मामला कानपुर के नजीराबाद थाने से कुछ दूरी का है. फूल खरीदने के लिए एक साहब ने बीच सड़क अपनी कार रोक दी और फूल खरीदने चले गए लेकिन वो इस बात को भूल गए कि उनकी कार बीच सड़क में पार्क है जिससे लम्बा जमा लग गया है. जब एक शख्स ने इसका विरोध किया तो फूल खरीद रहे शख्स ने झगड़ा शुरू कर दिया. तभी कार में बैठा एक शख्स अपने हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर आ गया बंदूक की धौंस और डर दिखाने लगा. आलम यह हुआ कि थोड़ी देर के लिए सड़क पर सन्नाटा छा गया. बड़ी बात यह है कि इतना सबकुछ होने के बाद पुलिस मौके से नदारद रही.
मामले में क्या बोली पुलिस?
इसी बीच किसी ने विवाद और बंदूकबाज दबंग का वीडियो बना लिया. जब ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुई तो पुलिस के हाथपांव फूल गए. पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कहने लगी. एसीपी आई पी सिंह ने वीडियो और उसमें बैठे लोगों को चिन्हित करने के लिए टीम लगा दी. अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो में विवाद की वजह की जांच कर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. असलहाधारी शख्स की भी पड़ताल और असलहे का लाइसेंस भी चेक कराया जाएगा. साथ ही बीच सड़क असलहा प्रदर्शन और उससे डराने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: चंद्रशेखर आजाद ने मंच से CM योगी को दी चुनौती, नगीना सांसद ने गुंडागर्दी का भी किया जिक्र