लखनऊ: कोरोना संक्रमण के हालात प्रदेश की राजधानी में बदतर होते जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य सेवाएं लगभग ध्वस्त हो रही हैं. सरकार द्वारा केजीएमयू को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है, लेकिन यहां के स्थिति भी चरमरा गई है. लगातार मरीज आ रहे हैं. वहीं, इस बीच एक युवक की दर्द भरी दासतां भी सामने आई है.


बड़े भाई की मौत, छोटे की हालत नाजुक


कोरोना से पीड़ित अपने भाई का इलाज कराने आए युवक ने बताया कि, दो दिन पहले कोरोना से मेरे बड़े भाई की मौत हो गई थी. वहीं, मेरा छोटा भाई जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. भानु ने कहा कि, मैंने अस्पताल स्टाफ से कहा कि, इंजेक्शन के लिये कहा लेकिन इस पर उन्होंने कुछ नहीं किया. 


लखनऊ में हालात बेकाबू






गौरतलब है कि, कोरोना ने लखनऊ में कोहराम मचा रखा है. यहां रोजाना पांच से छह हजार मामले सामने आ रहे हैं. श्मशान घाट की हालत अभ किसी से छिपी नहीं है. यहां चिता जलाने के लिये शवों को वेटिंग लिस्ट में रखा जा रहा है. हाल ही चिता जलने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो राजधानी के हालात बताने के लिये काफी है. इसे लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है.


ये भी पढ़ें.


UP: कोरोना हुआ घातक, पूर्व मंत्री भगवती सिंह के निधन के बाद बेटे की कोरोना से हुई मौत