Ayodhay News: अयोध्या के गुप्तार घाट पर आवंटित दुकान के एक आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर ही उनके ही ऑफिस में रिवाल्वर तान दी. सचिव के शोर मचाने पर प्राधिकरण के कर्मचारी दौड़कर पहुंचे और उन्होंने रिवाल्वर लिए हुए पंकज उपाध्याय नामक युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कैंट थाना ले आई. पुलिस ने विकास प्राधिकरण सचिव की शिकायत पर शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 


पूरा मामला अयोध्या जनपद के गुप्तार घाट क्षेत्र में दुकान आवंटन से जुड़ा हुआ है. आरोपी पंकज उपाध्याय को भी गुप्तार घाट में एक दुकान आवंटित की गई थी. आवंटन की शर्त के अनुसार आवंटित होने के बाद नीलामी की लागत की 25 प्रतिशत धनराशि जमा करनी थी लेकिन पंकज उपाध्याय ने यह धनराशि जमा नहीं. जिस पर विकास प्राधिकरण की तरफ से उसे नोटिस भेजा. पंकज उपाध्याय इस नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट चला गया. हाईकोर्ट ने इस मामले में अयोध्या विकास प्राधिकरण को मामले का समाधान करने के लिए निर्देशित किया.


पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर पंकज उपाध्याय को पैसा जमा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पंकज उपाध्याय पैसा जमा करने की बजाय आए दिन विकास प्राधिकरण की ऑफिस में पहुंचकर अभद्रता करता रहा. बुधवार को वह फिर एक बार अयोध्या विकास प्राधिकरण पहुंचा और सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह से बहस के बाद उनके ऊपर रिवाल्वर तान दी. पंकज उपाध्याय ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. बताया जाता है कि आरोपी पंकज उपाध्याय मूल रूप से अंबेडकर नगर जनपद का निवासी है और अयोध्या के जनकपुरी कॉलोनी में मौजूदा समय में रह रहा है. फिलहाल आरोपी पुलिस के हिरासत में है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें: 'देश का हित सत्ता के हित...', अखिलेश यादव ने आंध्र प्रदेश का जिक्र कर BJP पर लगाए गंभीर आरोप