प्रयागराज,एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज की सभा में आज जब भाषण दे रहे थे, तभी समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता दर्शकों के बीच से निकलकर आगे आ गया और काले झंडे दिखाकर नारेबाजी करने लगा। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर पीट दिया। हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत स्थिति संभालते हुए युवक को भीड़ से निकालकर ले गये। इस दौरान हंगामे व अफरा तफरी के हालात रहे।


जानकारी के मुताबिक युवक का नाम अतुल प्रधान नाम है। बताया जा रहा है कि युवक मेजा का रहनेवाला है और दसवीं का छात्र है। वह बेरोजगारी को लेकर पीएम के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना चाहता था।